Maharajganj: ठंड के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी का निरीक्षण, रैन बसेरों और अस्पतालों में व्यवस्थाओं का लिया जायजा दिए सख्त निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार शाम को रैन बसेरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर, बस स्टेशन, जिला अस्पताल और एससी/एसटी छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने जरूरतमंदों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बिस्मिल नगर और सक्सेना चौक स्थित रैन बसेरों का दौरा कर आगंतुक सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने सुनिश्चित किया कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति ठंड में बाहर न रहे और रैन बसेरों में पर्याप्त बिस्तर, कंबल और अलाव की व्यवस्था की जाए। बस स्टेशन पर यात्रियों के लिए किए गए इंतजामों को देखकर उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई और प्रकाश व्यवस्था की कमी पर नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। महिला अस्पताल और जिला अस्पताल में भी ठंड से बचाव के लिए किए गए इंतजामों की समीक्षा की। जिला अस्पताल स्थित वरिष्ठ नागरिक वार्ड और रैन बसेरे में हीटर की व्यवस्था को देखकर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए और लोगों से अपील की कि ठंड में खुले में न सोएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद के लिए रैन बसेरों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने और उनकी निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला और एसडीएम सदर रमेश कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि ठंड से बचाव के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल